BHIM UPI क्या है ? BHIM UPI ID कैसे बनाये?

BHIM UPI क्या है ? BHIM UPI ID कैसे बनाये?


 

BHIM UPI ID कैसे बनाये ? UPI Account कैसे बनाये?

तो दोस्तों आज हम जाएंगे की BHIM UPI id कैसे बनाई जाती है। BHIM UPI id की मदद से आप बिना अपनी बैंक जानकरी सांझा किए बिना, किसी भी बैंक अकाउंट में पैसे भेज सकते है। अगर आप UPI id बना लेते है तो आप अपनी यूपीआई id से फ़ोनपे, गूगलपे, जैसे ऍप से अपने मोबाइल से ही ऑनलाइन पेमेंट कर सकते है। 


तो चलिए जानते है UPI id क्या है?, UPI id कैसे बनाये ?

UPI ID क्या है ? What is UPI? :

UPI एक ऑनलाइन पेमेंट सिस्टम का एक नया तरीका है, जिसे (भारतीय रिज़र्व बैंक) एवं (भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम) द्वारा शुरू किया गया है। जिसकी मदद से हम बहुत ही आसानी से ऑनलाइन पेमेंट और ऑनलाइन ट्रांज़ैक्शन कर सकते है। UPI की मदद से हम अपनी सरे ट्रांज़ैक्शन अपने स्मार्टफ़ोन से ही कर सकते है। और उसकी मदद से हम एक बैंक से दूसरी बैंक में पैसे टांस्फर कर सकते है। 

UPI से हम बड़े ही आसानी से ऑनलाइन शॉपिंग करके ऑनलाइन पेमेंट कर सकते है। 


UPI Id के क्या फायदे है ? :

अगर आप यूपीआई आईडी का इस्तेमाल करते है तो आपको वहा बोहत सारे फायदे मिलते है। UPI की मदद से हम किसी भी बैंक में इंस्टेंट पेमेंट कर सकते है। 

UPI से हम ऑनलाइन शॉपिंग करके ऑनलाइन पेमेंट कर सकते है। UPI से हम अपनी सरे ट्रांज़ैक्शन ऑनलाइन कर सकते है। UPI पेमेंट करने के लिए आपको नाही दूसरी व्यक्ति का बैंक अकाउंट नंबर और नाही बैंक IFSC कोड की जरुरत होती है। हर बैंक अकाउंट नंबर का अलग अलग UPI नंबर होता है। 


UPI कैसे काम करता है ?

यूपीआई से आप बड़े आसानी से ट्रांसक्शन कर सकते है। सबसे पहले आपको यूपीआई से पेमेंट करने के लिए अपने अकाउंट से Virtual Payment Address (VPA ) क्रिएट करना होगा। 

उसके बाद आपको वर्चुअल पेमेंट एड्रेस को अपने बैंक अकाउंट में ऐड करना होगा। उसके बाद आप किसी भी व्यक्ति को उसके यूपीआई आईडी से पेमेंट कर सकते है  


Virtual Payment Address कैसे सेट करे ?

VPA बनाने के लिए आपको अपने profile की option पर जाना होगा। जहा पर आप virtual payment address सेट कर सकते है। यहाँ आप अपने नाम और मोबाइल से VPA बना सकते है। 

आप इस वर्चुअल पेमेंट एड्रेस को आप किसी के साथ भी शेयर कर आसानी से पेमेंट अपने बैंक अकाउंट में ले सकते है। 



BHIM UPI ID कैसे बनाये ? :

1. सबसे पहले BHIM UPI id बनाने के लिए आपको अपनी मोबाइल में BHIM ऍप डाउनलोड करना होगा। 

2. उसके बाद एप्प को ओपन करे और अपनी भाषा (language) सेलेक्ट करे। 


3. उसके बाद BHIM App पर रजिस्ट्रेशन अपने मोबाइल नंबर से कर लीजिये। आपको वही मोबाइल नंबर डालना है जो आपके बैंक अकाउंट में लिंक है। 


4. मोबाइल नंबर वेरीफाई करने के बाद आपको 4 digit का पासकोड login पिन सेट करना है। 


5. उसके बाद Bank account के आप्शन में जाकर अपना बैंक अकाउंट लिंक करना है। 


6. वहा बैंक अकाउंट सेलेक्ट करने के बाद आपको अपना UPI PIN बनाना है। 


7. UPI PIN बनाने के लिए आपको अपने डेबिट कार्ड की डिटेल डालनी पड़ेगी जिसमे आपको कार्ड की last 6 digit और expiry date डालनी है। 


8. इस कोड का इस्तेमाल आप transaction के समय करेंगे। 


इस तरह से आप अपनी यूपीआई आईडी बड़े आसानी से बना सकते है, और इस यूपीआई आईडी से आप गूगल पे, फ़ोनपे, और paytm पर ट्रांज़ैक्शन कर सकते है। 




Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.