How To Create A Bootable Pendrive
एक Bootable Pen Drive कैसे बनाये?
आज हम जानेंगे कि एक Bootable Pen Drive कैसे बनायि जाति है. आज मै आपको एक
Bootable Pen Drive बनाने का complete
process बताने जा रहा हु.
सबसे पहले एक Bootable Pen Drive बनाने के लिए आपके पास एक 8gb या 16gb की
एक Pen Drive और windows iso
file की जरुरत होगी.
Windows iso file download करने के लिये सबसे पहले आपको Microsoftofficial
website पर जाना होगा. वहा पर आपको Download tool now पर क्लिक करना होगा.
एक tool Download करने लिये Media creation tool. (निचे चित्र देखिये)
Download करने के बाद आपको इसे Intsall कर लेना है. Intsall होने के बाद Media
creation tool ओपेन हो जयेगा. आप यहा इसे Accept करेंगे यहा पर आपको wait करना
होगा. इसके बाद आपके सामने 2 ओप्शन आयेंगे आपको 2nd ओप्शन choose कर लेना है.
इसके बाद Next कर देना है. (निचे चित्र देखिये)
uncheck करके edition choose कर लेना है. इसके बाद Next कर देना है. (निचे चित्र देखिये)
Next कर देने के बाद आपको 2 ओप्शन मिलेंगे. आपको 2nd ओप्शन choose कर लेना है. iso file download करने के लिये. इसके बाद Next कर देना है, उसके बाद आपको location choose कर लेनी है Windows iso file download करने के लिये. (निचे चित्र देखिये)
होगी. iso file download होने के बाद आपको एक और
software download करना होगा. इस software से हम Pen Drive Bootable बना सकते है. जीसका नाम Rufus है. (निचे चित्र देखिये)
download करने के बाद इसे install कर लेना है, आप उसे ओपेन करेंगे. इसके बाद आपको एक pen drive कि जरुरत होगी जिसका size एक 8gb या 16gb होना चाहिए. आप उस pen drive को कोम्पुटर मे लगा देनी है, उस software पर आपकी pen drive दिखाइ देगी, अब आपको download कि हुइ iso file select करके ओपेन कर लेनी है, इसके बाद start पर क्लिक कर देना है. इसके बाद आपकी pen drive Bootable होना शुरु होगी. (निचे चित्र देखिये)
Bootable process complete होने के बाद आपकी pen drive Bootable हो जाएगी, अब आप Bootable pen drive कि मदद से laptop या computer मे windows install कर सकते है.