WhatsApp में आ गया है एक कमाल का फीचर, अब 24 घंटे में ही 'गायब' हो जाएंगा आपका भेजा मेसेज। WhatsApp Tips and Tricks 2021


WhatsApp में आ गया है एक कमाल का फीचर, अब 24 घंटे में

 ही 'गायब' हो जाएंगा आपका भेजा मेसेज। 

                             


दोस्तों व्हाट्सप्प अपने यूज़र्स के लिए कमाल के फीचर्स लता रहता है। जिससे यूज़र्स का चैटिंग एक्सपीरिएंस बेहतर हो सके। व्हाट्सप्प ने ऐसा ही एक फीचर लाया है जो है Disappearing Message फीचर। इस फीचर के जरिये चैट में मौजूद मेसेज अपने आप डिलीट हो जाते है। 

व्हाट्सप्प अभी सिर्फ 7 दिन डेडलिने के साथ यह फीचर देता है। जिसको जल्द ही 24 घंटे का किया जा सकता है। इसके सर्विस के आने के बाद 24 घंटो में ही ऑटोमेटिकली व्हाट्सप्प मेसेज गायब हो जायेंगे। 

व्हाट्सप्प के Disappearing Message फीचर को ग्रुप चैट और इंडीविसुअल कन्वर्सेशन के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है। यह फीचर व्हाट्सप्प ग्रुप के लिए बेहतर साबित हो सकता है। जिससे ग्रुप चैट में फालतू के मेसेजेस अपने आप गायब हो जाएंगे। ग्रुप चैट में सिर्फ ग्रुप एडमिन ही इस फीचर को ऑन ऑफ कर सकता है। वही दूसरी चैट में कोई भी पार्टी इस फीचर को ऑन ऑफ कर सकती है। 

Disappearing Message फीचर को ऑन कैसे करे ?

इस फीचर को ऑन करने के लिए आपको अपने व्हाट्सप्प को अपडेट कर ले। आपको जिससे भी चैट करना है उसके कॉन्टैक्ट पर जाएं। कॉन्टैक्ट पर क्लिक करे।  अब यहाँ उस कॉन्टैक्ट के साथ की गई डिटेल्स मिलेगी। वहा पर आपको निचे Disappearing Message का ऑप्शन मिलेगा। 

Disappearing Message के ऑप्शन पर क्लिक करके उसे ऑन कर दे। जब आप इस फीचर को ऑन करते हे। तो उस कॉन्टैक्ट के चैट में एक नोटिफिकेशन भेजा जायेगा जिससे उसे पता चलेगा की आपने Disappearing Message ऑन कर दिया है। 

इस फीचर की मदद से आप अपने मोबाइल के स्पेस को भी बचा सकते है। 7 दिन पुरे हो जाने पर आपने किया गया चैट्स डिलीट हो जायेंगे। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.