Top 10 पैसे कमाने वाला Apps 2021, Top 10 Paise Kamane Wala App 2021
0Online JankariMarch 13, 2021
Top 10 पैसे कमाने वाला। Paise Kamane WalaApps 2021
आज कल सभी इंटरनेट का इस्तेमाल करते है। और आज सभी लोगों के पास अपना एक मोबाइल फोन होता है। और सभी लोग ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमाना चाहते हैं। उनमे से कई लोग को लगता है की घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए। तो आज हम यही जानने वाले है की ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए जाते है।
तो दोस्तों अगर आप घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते है तो इस पोस्ट को ध्यान से पढ़े। दोस्तों आजकल घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने वाले बहुत सरे ऍप है। जिनसे आप घर बैठे ही पैसे कमा सकते है। तो आज हम ऐसे ही Top 10 पैसे कमाने वाला Apps 2021 देखने वाले है।
अगर दोस्तों आपके पास एक स्मार्टफोन है तो आप इन App इस्तेमाल करके बहुत अच्छे पैसे कमा सकते हैं। और इन ऍप से कमाये हुए पैसे को पेटीएम कैश के रूप में अपने पेटीएम में ले सकते हैं। इसके अलावा इन app से आप real cash, promo code, या cashback के जरिये भी प्राप्त कर सकते है। तो चलिए जानते है उन Top 10 पैसे कमाने वाला Apps 2021 के बारे में।
Top 10 पैसे कमाने वाला Apps 2021 :
1 )MPL : MPL के बारे में आप सभी ने सुनाही होगा। यह एक बोहोत ही पॉपुलर ऍप है। जिसमे आप आपको बोहोत सरे गेम देखनेको मिलते है। और आप उन गेमस को खेलकर बड़े ही आसानी से पैसे कमा सकते है।
आप MPL Game खेलने के साथ-साथ पैसे भी कमा सकते है। इस MPL App के अंदर आपको आपके मनपंसदीदा के कई सारे Mobile Game होते है। इसके अलावा आप इसमें पैसे कमाने के लिए अपने दोस्तों को भी invite कर सकते हैं। अगर आप अपने दोस्तों को invite करते है तो इससे भी आपको 75 रूपए का bonus cash दिया जाता है।
आपको MPL में Sign Up करते ही 10 रूपए का Bonus Cash और कुछ Tokens मिलते है। आप इसका उपयोग Game खेलने में कर सकते हैं। आप इससे कमाए गए पैसों को बड़ी आसानी से अपने Paytm Wallet, UPI, Amazon Wallet, या Bank Transfer के द्वारा प्राप्त कर सकते हैं।
2 )Cash Buddy : तो दोस्तों Cash Buddy एक ऐसी एप्लीकेशन है जहा आप को अच्छे-अच्छे Offers और Data के साथ पैसे कमाने का मौका मिलता है। आप इसमें Apps Download करके पैसे कमा सकते हैं। और इसके अलावा आप इस App पर गेम्स खेलकर और survey करके पैसे कमा सकते हैं।
इसके साथ ही इस ऍप में आप अपने दोस्तों को invite कर refer and earn का option भी मिल जाता है। जिसका इस्तेमाल करके आप बोहोत सारे पैसे कमा सकते है। और इसमें कमाए गए पैसे को आप अपने Paytm में ले सकते है।
3 )Google Pay : Google Pay एक Digital Wallet System है। जिसका इस्तेमाल आप मनी ट्रांसफर, ऑनलाइन शॉपिंग, मोबाइल/DTH रिचार्ज, बिजली बिल, गैस बिल जैसे कई में कर सकते है।
अगर आप गूगल पे से पेमेंट करते हे तो आप Cashback के द्वारा पैसे कमा सकते हैं। गूगल पे वैसे तो एक रिचार्ज करने वाला App है। लेकिन इसके साथ ही यह एक बहुत ही अच्छा Paisa Kamane Wala App भी है। इसमें आप weekly lucky prize, offers और rewards के द्वारा भी पैसे कमा सकते हैं।
4 ) Meesho App : Meesho App एक बोहोत ही अच्छा ऍप है। जिसका इस्तेमाल करके आप पैसे कमा सकते है। यह ऑनलाइन स्टोर हैं जहाँ भारत की बड़ी बड़ी होलसेल कम्पनी अपने प्रोडक्ट को लिस्ट करके रखती हैं। आपको इस ऍप में अकाउंट बनाकर इसके किसी भी प्रोडक्ट को सोशल मिडिया साइट्स पर सेल करना होता है। जसिके रूप में आपको कमिशन के रूप में पैसे मिलते है।
यह उन्ह लोगों के लिए बेहद अच्छी ऐप्प है जो ऑनलाइन बिज़नेस बिना कोई इन्वेस्टमेंट किये ही पैसे कमाना चाहते है। Meesho App से पैसे कमाने का कोई लिमिट नही है। आप जितने ज्यादा प्रोडक्ट सोशल मिडिया साइट्स पर सेल करवाते है उतना ही ज्यादा पैसा आपको मिलता है।
5 )Task Bucks : Task Bucks यह एक बहुत अच्छा और भरोसेमंद app है। इस ऍप में आपको गेम खेलकर पैसे कमाने होते हैं। इसके अलावा इस App में आपको कुछ आसान से टास्क पूरे करने पड़ते है। जैसे कि कोई app download करने होते है और फिर कुछ देर तक उसका इस्तेमाल करना होता है। और इस काम के आप को पैसे दिए जाते है।
इसके अलावा आप इसमें आप reffer and earn के जरिये भी कमाई कर सकते हैं। इस ऍप की minimum withdrawal बहुत ही कम है। जब आप 30 रूपए कमा लेंगे तो आप इसे अपने पेटीएम Wallet में transfer कर सकते हैं।
6 )Pocket Money App : यह ऍप बिल्कुल Task Bucks की तरह कर सकते है। इसमें App में भी आपको कुछ आसान से टास्क पूरे करने होते हैं। जैसे कोई app download करके उसका इस्तेमाल करना होता है। और इस काम के आप को पैसे दिए जाते है। इसके अलावा आप Pocket Money में Apps Download करने के साथ games खेलकर भी पैसे कमा सकते है।
इसके अलावा इस ऍप में भी आप अपने दोस्तों को invite कर पैसे कमा सकते है। इस ऍप का इस्तेमाल करके आप Pocket Money App से बहुत ज्यादा पैसे कमा सकते है। और कमाए हुए पैसे आप अपने पेटीएम वॉलेट में ले सकते है।
7 )RozDhan App : यह RozDhan ऍप भारत का सबसे पॉपुलर पैसे कमाने वाला ऐप है। इस ऐप में यूजर्स न्यूज़ पढ़कर, गेम खेलकर और अपने दोस्तों को शेयर करके पैसे कमा सकते हैं। आप न्यूज़ पढ़ कर गेम खेलकर Coins जमा कर सकते हैं।
इस ऍप को डाउनलोड करने के बाद sign up करते ही आपको Rs.25 sign up bonus मिल जायेगा। जब आप किसी दोस्त का refferal code डालेंगे तो आपको और भी Rs.25 रूपए Extra मिल जायेंगे। मतलब sign up करते ही आप को instant 50 रुपये मिल जाते है। इस App पर और जब आप के पास बहुत सारे Coins इकठ्ठा हो जाते है तब आप इन coins को रुपये में बदल कर पैसे कमा सकते है।
इस ऍप की Minimum Withdrawal अमाउंट Rs.200 है। और आप कमाये हुए पैसे को instant अपने Paytm Wallet में ट्रांसफर कर सकते हैं।
8 )Earn Karo App : Earn Karo App एक Earn Money और Work From Home App हैं। जो यूजर को घर बैठे पैसे कमाने का मौका देता हैं। इस ऍप में आपको अपने मोबाइल नंबर से अकाउंट बनाना होता है। और कोई एक Deals या Product को सोशल मीडिया पर शेयर करना होता हैं। अगर कोई भी यूजर आपके प्रोडक्ट को खरीदेगा तो आपको कमीशन मिलेगा।
आप Earn Karo ऐप से बिना इन्वेस्ट किये महीने के 20 हजार तक की कमाई कर सकते हैं। यह ऍप हाउसवाइफ, स्टूडेंट्स के लिए Earn Karo पैसे कमाने वाला App आपके लिए बेस्ट हैं।
9 )One Ad App : यह ऍप बोहोत ही ज्यादा trusted है। और गूगल प्ले स्टोर पर इस एप्प को 4.1 की rating भी मिल चुकी है जो कि काफी अच्छी है। इस App में भी आपको कुछ आसान से टास्क पूरे करने पड़ते हैं। जैसे कि कोई app download और फिर कुछ देर तक उसका इस्तेमाल करना होता है। और इस काम के आप को पैसे दिए जाते है। पैसे मिलने के बाद चाहे तो आप बाद में डाउनलोड किये हुए apps को delete भी कर सकते है। और इस ऍप से कमाये हुए पैसे को अपने Paytm Wallet में ट्रांसफर कर सकते हैं।
10 )True Balance : इस ऍप True Balance से आप रिचार्ज करके पैसे कमा सकते हैं। अगर आप इस ऍप से किसी भी तरह का कोई रिचार्ज करते हैं तो आपको बहुत ज्यादा Cashback मिलता है। आप इस Cashback से कमाये हुए पैसे को किसी दुसरे रिचार्ज में उपयोग कर सकते हैं। और आप इससे refer and earn और spin wheel के जरिये भी cash back जीत सकते हैं।