WhatsApp Tips and Tricks 2021


WhatsApp Tips and Tricks 2021



आजकल व्हाट्सप्प सभी यूज़ करते। और व्हाट्सएप समय-समय पर नए नए अपडेट लाता रहता है। इन अपडेट को आज हम जानेगे। तो हाल ही में whatsapp ऐप में आए नए अपडेट के बारे में आपका जानना जरूरी हो जाता है। यह अपडेट आपके बड़े काम आ सकते है। तो आज हम  WhatsApp के नए अपडेट के बारे में जानेंगे।

व्हाट्सएप समय-समय पर नए नए अपडेट लाता रहता है, और इसमें नए फीचर ऐड होते रहते हैं। 


आज हम जानेंगे कि 2021 में WhatsApp की कुछ लेटेस्ट टिप्स एंड ट्रिक्स के बारे में। 


पहला फीचर Disappearing Message :

अगर व्हाट्सएप पर कोई यूजर आपको मैसेज करता है। और उन मेसेजेस को आप सेव करना नहीं चाहते है। तो फिर आप इस Disappearing मैसेज फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं। जिससे आप किसी से व्हाट्सप्प पर कोई भी बातचीत करते है तो ओ सात दिनों बाद ऑटोमेटिक डिलीट हो जाएगी।


आप इस फीचर उन लोगों के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं जिनसे आप काफी ज्यादा व्हाट्सएप पर बात करते हैं और आपको लगता है उन फालतू की चीज़ो का Store होना जरूरी नहीं। 

  1. सबसे पहले अपना whatsApp चैट को ओपन करें। 
  2. और उस पर्सन के चैट के Name पर टैप करें।
  3. यहां Disappearing message ऑप्शन दिया गया है, यह अभी ऑफ है इसे ऑन कर दें।
  4. यह फीचर ऑन करते ही उस पर्सन को भी इस बात की जानकारी मिल जाएगी कि आपने यह फीचर On कर दिया है।


Hide Whatsapp स्टोरी :

अगर आप नहीं चाहते कि हर कोई आपकी व्हाट्सप्प स्टोरी देखें। तो आप इस फीचर का उपयोग कर सकते है। 

Whatsapp Story Hide kaise करे ?


  1. सबसे पहले अपना व्हाट्सप्प ओपन करें।
  2. और अपने status टैब में आपको Status privacy option मिलेगा। उस पर क्लीक करें।
  3. वहा से आप My contact except को सेलेक्ट करके उन Contacts को सेलेक्ट करें जिनसे आप अपना Status Hide करना चाहते हैं।

Fingerprint Lock :

इस फीचर का इस्तेमाल करके आप अपने व्हाट्सप्प पर फिंगरप्रींट लॉक लगा सकते है। अगर आपके मोबाइल में फिंगरप्रिंट का फीचर है तो आप अपने व्हाट्सएप में लॉक लगाने के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर का इस्तेमाल करके लॉक लगा सकते हैं। 


व्हाट्सप्प पर fingerprint लॉक लगाने के लिए :

  1. फिंगरप्रिंट लॉक लगाने के लिए अपना व्हाट्सएप ओपन करके व्हाट्सप्प की सेटिंग्स पर जाएं।
  2. वहा पर Account की ऑप्शन पर क्लीक करें और Privacy ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
  3. वहा पर आपको सबसे नीचे दिए गए fingerprint option को select करें और यहां से fingerprint lock सेट करे। 

Whatsapp Payment :

व्हाट्सप्प पर पेमेंट कैसे करे ?

व्हाट्सएप ने हाल ही में व्हाट्सप्प पर पेमेंट फीचर ऐड किया है। जिससे आप व्हाट्सएप के जरिए भी किसी को भी पैसे भेज या ले सकते है।  इस फीचर का उपयोग करने के लिए आपको अपना व्हाट्सएप अपडेट करना होगा। 

  1. सबसे पहले अपना व्हाट्सप्प अपडेट करने के बाद आप अपने मोबाइल में व्हाट्सएप ओपन करें।
  2. और ऊपर दिखाई दे रहे payments option पर क्लिक करें। 
  3. वहा पर Payment method add पर यहां से आप बैंक अकाउंट सिलेक्ट करके बैंक जानकारी ऐड होने के बाद आपको अपनी UPI  id screen पर दिखाई देगी।
  4. इसका उपयोग करके यहां से अब किसी को भी QR कोड स्कैन कर या Add payment पर क्लिक कर किसी को भी पैसे भेज सकते हैं। 




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.