How to Recover Deleted WhatsApp Messages, Delete Whatsapp Chat को वापस कैसे लाये.?


How to Recover Deleted WhatsApp Messages 


Delete Whatsapp Chat को वापस कैसे लाये ?



दोस्तो अगर आप अपने whatsapp chats को वापस लाना चाहते है, तो इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़े। 


तो दोस्तों हम सभी को अक्सर कभी ना कभी किसी ना किसि वजह से अपने मोबाइल में से whatsapp ऍप को uninstall करना पड़ता है। लेकिन जब हम व्हाट्सप्प को अपने मोबाइल से डिलीट करते है, वैसे ही व्हाट्सप्प पर की हुए सारे chats भी डिलीट हो जाते है। जैसे की Whatsapp को डिलीट करने से उसमे जितनी भी chat, messages, photos और videos होते है वो सारे भी डिलीट हो जाते है। 


उसके बाद जब हम व्हाट्सप्प को दुबारा अपने मोबाइल में install करते है, तो हम उस पुरानी चैट को वापस नही ला पाते है। जिसके कारण अपने व्हाट्सप्प पर की हुई सारे chats, messages, photos और videos को हम वापस नहीं ला पाते। तो इस लिए आज इस आर्टिकल में में  आपको ऐसी ट्रिक के बारे में बताने वाला हु कि whatsapp से डिलीट हुई chat को वापस कैसे लाते है? । 


तो आज में आपको ऐसी सेटिंग के बारे में बताने वाला हु, जिसका इस्तेमाल करके आप अपने व्हाट्सप्प पर 6 महीने या एक साल के बाद भी अपनी आज की व्हाट्सप्प चैट को देखना चाहते है, तो देख सकते है, और उसे Recover कर सकते है। तो उसके लिए इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़े। 



Delete Whatsapp Chat को वापस कैसे लाये ? :

व्हाट्सप्प से डिलीट हुई chats को रिकवर करने के लिए सबसे पहले आपको अपने व्हाट्सप्प पर कुछ सेटिंग्स करनी पड़ेगी। जब आप यह अपने व्हाट्सप्प पर करते है तो, उसके बाद आपकी Whatsapp Chat का Backup आपकी Gmail की Google ड्राइव में सेव होता रहेगा।  और बाद में आप जब चाहे तब उसे वापस रिकवर कर सकते है। आपको अपने व्हाट्सप्प की चैट्स रिकवर करने के लिए नीची दिए गए स्टेप्स फॉलो करने है। 



गूगल ड्राइव में Whatsapp का Backup कैसे ले :

1 )  तो सबसे पहले अपने स्मार्टफ़ोन में Whatsapp App ओपन करे।


2 )  उसके बाद ऊपर दी गई 3 डॉट्स पर क्लिक करे।


3 )  उसके बाद 'Settings' पर जाए।


4 )  सेटिंग पर जाने के बाद 'Chats' की ऑप्शन पर क्लिक करे।


5 )  उसके बाद 'Chat Backup' की ऑप्शन पर क्लिक करे।


6 )  उसके बाद ऐसा पेज खुल जायेगा, (नीचे देखे)



⦁  उसके बाद यंहा पर सबसे पहले Back up to Google Drive पर क्लिक करके 'Daily' सेलेक्ट करे। 


⦁  उसके बाद निचे Account में आपकी Gmail id आ जायेगी उसे सेलेक्ट करे। अगर Gmail id ना आये तो आप उसे ऐड कर सकते है, 'Add Account' पर क्लिक करके अपनी Gmail id लॉगिन करे।

 

⦁  उसके बाद 'Back Over Up' के ऑप्शन पर क्लिक करके 'Wi-Fi or Celular' सेलेक्ट करे।


⦁  अगर आप अपने व्हाट्सप्प chats के साथ फोटोज और वीडियोस का Backup भी लेना चाहते है, तो आपको वहा पर 'Include Videos' का ऑप्शन मिलेगा उसे सेलेक्ट करके आप उसका बैकअप ले सकते है। 


⦁  सब सेटिंग करने के बाद 'BACK UP' के ऑप्शन पर क्लिक करे। उसके बाद आपकी Whatsapp Chat का Backup आपकी Gmail id की गूगल ड्राइव में अपलोड होना शुरू हो जाएगा।



यह सेटिंग करने के बाद आपकी व्हाट्सप्प चाट का Backup Automatically गूगल ड्राइव में Daily सेव होता रहेगा। उसके बाद आप कभी भी अपना व्हाट्सप्प डिलीट करते है और उसे फिरसे इनस्टॉल करते है तो आप गूगल ड्राइव में सेव आपके Whatsapp Chat के Backup से अपने सभी पुराने Messages वापस Recover कर सकते है।


Post a Comment

1 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.