How To Hide Chats On Messenger, Facebook Messenger Chat Hide कैसे करे ?।


How To Hide Chats On Messenger 



तो हेल्लो दोस्तों आप सभी का स्वागत है मेरे इस ब्लॉग मे। तो दोस्तों अगर आप भी फेसबुक Messenger इस्तमाल करते है। तो आप अपनी Privacy को लेकर चिंता मे रहते होंगे। और आप चाहते है की Messenger पर किए हुए Chats/Message कोई न देख/पढ़ नहीं पाए। तो आप अपने Message को Hide कर सकते है। 


तो आज इस ब्लॉग मे में आपको ऐसा ही एक आसान सी ट्रिक बताने वाला हु। जिसका इस्तेमाल करके आप अपने  FB Messenger के Chats Hide/(छुपा) सकते है। जिसके इस्तेमाल के बाद आपके FB Messenger के सारे Chat छुप जायेगे और कोई भी आपके Message को पढ़ नही पायेगा। 


फेसबुक मैसेंजर Chat को Hide/छुपाने के लिए सबसे पहले आपको इस ब्लॉग को ध्यान से पढ़ना है। जिससे आप इस ट्रिक को बड़े ही आसानी से इस्तेमाल कर पाएंगे। तो दोस्तों इस ट्रिक के इस्तेमाल के बाद आपकी Messenger Privacy वाली प्रोबलम ख़तम हो जाएगी। 


इसके लिए आपको दो स्टेप्स फॉलो करने है। पहला फेसबुक मैसेंजर Hide करने के आपको लिए एक सेटिंग करनी है। दूसरा आपको Facebook Messenger App Lock करना है। जिनके बारे में हम जानेगे। 




Facebook Messenger Chat Hide कैसे करे ? :


Facebook Messenger Chat Hide करने के ले कारण क्या होते है। सबसे पहला Chat Head के कारन - जैसे की आप अपना मोबाइल को इस्तमाल कर रहे हो लेकिन जब भी कोई आपको मेसेज करता है तो वो मेसेज सीधा वही आजाता है जिसे बड़ी आसानी से हम बिना App open किये मेसेज को पढ़ सकते है और रिप्लाई भी कर सकते है। जिसके कारण आपका Messenger ऍप सिक्योर नहीं रहता। 


दूसरा Background Message Notifications ये Messages के वो notifications होते है जो फ़ोन के Background में दिखाई देता है इसमें भी हम बिना App on किये मेसेज पढ़ सकते है। 


Facebook Messenger Chat Hide करने के लिए आपको सबसे पहले FB Messenger की Privacy सेटिंग करनी होगी। 



FB Messenger की Privacy Setting कैसे करे ? :


1  सबसे पहेले आप अपने Messanger App को open करे और अपनी Facebook प्रोफाइल पर जाए। 




2  प्रोफाइल में आपको दो स्टेप्स करने है पहेला Chat Heads को Off कर देना है। उसके बाद Notification & Sound ऑप्शन में जाना है। 


3 Notification & Sound के ऑप्शन में जाने के बाद वहा पर आप Notification Previews Off कर दीजिये। जिससे Background में Show होने वाले मेसेज दिखने बंद हो जायेगे। 


तो इसके बाद आपका Facebook Messanger Hide हो जायेगा। लेकिन यही सेटिंग काफी नहीं है, इन्हें Full Privacy देने के लिए आपको Facebbok Messanger के App पर Lock लगाना होगा। 



फेसबुक मैसेंजर Lock कैसे करे :


Facebook Messenger App पर Lock लगाने के लिए आपको अपने स्मार्टफ़ोन में App लॉक का फीचर मिलेगा। जिससे आप Facebook Messenger App पर लॉक लगा सकते है। 


लेकिन अगर आपके स्मार्टफ़ोन में यह फीचर ना हो तो आप अपने मोबाइल में PlayStore से एक AppLocker डाउनलोड कर लीजिए। यह ऍप डाउनलोड करने के लिए आपको PlayStore में बहुत सारे AppLocker मिल जायेगे उनमे से आपको जो पसंद हो उसे इस्तमाल कर सकते है। 


लेकिन में आपको एक ऐसा ही AppLoker बताने वाला हु। जिसका नाम Private Zone है जो पहले Leo Privacy के नाम से जाना जाता है। इस ऍप में आपको काफी सरे फीचर्स मिलते है। तो आप इस आप को डाउनलोड करके अपने Facebook Messenger App पर Lock लगा सकते है। 



Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.