WhatsApp Tips and Tricks, Whatsapp Par Auto Reply Kaise Kare 2021

 Whatsapp Par Auto Reply Kaise Kare 2021

 व्हाट्सप्प पर ऑटो रिप्लाय कैसे करे ?



आज कल हर कोई व्हाट्सप्प यूज़ करता है। इसी के साथ हर कोई अपने काम में व्यस्त रहता है। जिसके कारण हर कोई अपने मेसेजेस का रिप्लाय कर पाता। अगर कोई ऐसा तरीका होता जो अपने आप मेसेजेस आपके का रिप्लाय कर देता। ऐसा तरीका है जिससे आप व्हाट्सप्प पर ऑटो रिप्लाय का यूज़ कर सकते है। 

तो जान लेते है की व्हाट्सप्प ऑटो रिप्लाय क्या होता है ?



WhatsApp Auto Reply क्या होता है :


तो दोस्तों व्हाट्सप्प पर ऑटो रिप्लाई करने का एक अलग एप्लीकेशन होता है। आज में ऐसे ही एप्लीकेशन के बारे बताने जा रहा हु। जिसका इस्तेमाल करके आप अपने व्हाट्सप्प मैसेजेस का ऑटो रिप्लाय कर सकते है। यह ऍप औटोमाटिकली मेसेज बना कर भेज देता है। लेकिन यह काम करवाने के लिए इस ऍप में आपको कुछ सेटिंग करनी पड़ेगी। तभी वह ऑटो रिप्लाई कर पाएगा। 

अगर आप ज्यादातर अपने काम में व्यस्त रहते है तो आप इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते है। और अगर आप काम में व्यस्त नहीं रहते तो आप इसका इस्तेमाल न करे। क्युकी यह एप्लीकेशन रिप्लाई मेसेजस बनता नहीं है बल्कि आपको मेसेज बनाकर सेट करना होता है। 



WhatSapp Par Auto Reply Kaise Kare :

 1. सबसे पहले व्हाट्सप्प पर ऑटो रिप्लाई करने के लिए आपको WhatsAuto App को Download करके Install करना है। यह ऍप आपको गूगल प्ले स्टोर में मिलेगा। वह से डाउनलोड कर लेना। 


2. App Install होने के बाद उस ऍप को आपको अपने Mobile में ओपन करना है। उसके बाद Auto Replay Service को आपको On कर देंगे। जिससे यह App Whatsapp पर Auto Replay के लिए तैयार हो जायेगा।


3. उसके बाद इसके ठीक निचे आपको Auto Replay Text का Option मिलेगा जिसे आप Edit कर सकते है। यहाँ पर आप अपना मेसेज लिख कर सेट कर सकते है। 


4. उसके बाद Contacts पर Click करने के बाद आपके सामने बहुत से Option आयेंगे। जहा पर आप जिसको चाहे ऑटो रिप्लाय करना चाहते है तो आप वह उनने सेलेक्ट कर सकते है। अगर आप अपने Contact के सभी लोगो को एक ही Message Replay करना चाहते है तो आपको Everyone को सेलेक्ट करना है।  


5. अगले Page पर आपको स्टैटिक्स का फक्शन मिलेगा जहापर आप देख सकते है की इस App ने किन किन लोगो को Replay किया है।


तो आप इस तरह अपने दोस्तों को ऑटो रिप्लाई कर सकते है। उसके बाद आपको कोई भी मेसेज करेगा तो उसे आटोमेटिक रिप्लाई मिल जायेगा। 







Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.