how to hide whatsapp chat , Whatsapp Chat Hide और Unhide कैसे करें

Whatsapp Chat Hide और Unhide कैसे करें.


Whatsapp Chat Hide Kaise करे (अपने Android Phone whatsapp में चैट्स hide कैसे करे?)




Whatsapp Chat Hide Kaise Kare: तो दोस्तों आज हम जानने वाले हैं कि Whatsapp Chat को Hide कैसे करें ? आज मैं आपको एक ऐसा ही तरीका/Trick बताने जा रहा हूँ । जिसकी मदद से आप अपने व्हाट्सप्प चैट्स बड़े ही आसानी से (hide/छुपा) सकते है। Whatapp Chat Hide करने का यह सबसे आसान और Legal तरीका है जिसकी मदद से आप Whatsapp Chat को Hide कर सकते हैं ।



दोस्तों आजकल Whatsapp का इस्तेमाल हर कोई करता है । लेकिन कई लोग है जो की whatsapp के fetures के बारे नहीं जानते । और इनमेसे कई लोग है जो Whatsapp Chat Hide Kaise Kare के कई Feature के बारे में नहीं जानते हैं । जिसके द्वारा आप whatsapp पर अपनी किसी भी Personal या Group chat को Hide कर सकते है। यदि आप भी किसी का या अपने Bf या Gf का Chat (Hide /छिपाना) चाहते हैं तो ये Whatsapp Trick आपके काम आ सकती है ।

तो दोस्तों आज हम इस post जानने वाले हैं कि Whatsapp Chat को Hide कैसे करें ?
इससे पहले हम इस Whatsapp Chat Hide Feature के बारे में जान लेते है । 

Whatsapp Chat Hide Feature :

इस Whatsapp Feature का नाम है - ( Archive Chats ). Whatsapp के इस feature की मदद से आप Whatsapp के किसी भी Chat को Hide कर सकते हैं । कोई भी secret chat जिसे आप दिखाना नहीं चाहते इस feature की सहायता से आसानी से Hide कर सकते हैं ।

Whatsapp Chat को Hide कैसे करें ( How To Hide Whatsapp Chat )


Whatsapp Chat Hide करना बहुत ही आसान है । Whatsapp Chat को Hide करने के लिए नीचे दिए गए Steps को Follow करें । जिन्हे फ़ॉलो करके आप अपने व्हाट्सप्प के मेसेजेस hide (छुपा) सकते है । 

  1. सबसे पहले अपने फ़ोन में Whatsapp Open करें ।  
  2. अब आप जिस भी Chat को Hide करना चाहते हैं उसे Long Press करें यानी कुछ देर तक दबाएं रखें ।
  3. अब आपको ऊपर की तरफ Archive का Option दिखाई देगा जैसा की नीचे Image में दिखाया गया है इस पर Click कर दें । 
  4. अब आपका Chat Hide हो चुका है ।



Chat को Unhide कैसे करें ( How To Unhide Whatsapp Chat ) 

अब Chat को वापस Unhide करने के लिए नीचे दी गई Steps को follow करें - 

  1. सबसे पहले अपना Whatsapp Open करें । 
  2. अब Whatsapp Chat Screen पर Archived Chats ऑप्शन मिलेगा । 
  3. यहाँ पर आपको Archived Chats का Option दिखाई देगा इस पर Click करें ।
  4. अब जिस Chat को Unhide करना है उसे Long Press करें और Unarchive के Option पर Click करें 


5. तो अब आपका 
Whatsapp Chat Unhide हो जायेगा 



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.