Whatsapp Chat Hide और Unhide कैसे करें.
Whatsapp Chat Hide Kaise करे (अपने Android Phone whatsapp में चैट्स hide कैसे करे?)
Whatsapp Chat Hide Kaise Kare: तो दोस्तों आज हम जानने वाले हैं कि Whatsapp Chat को Hide कैसे करें ? आज मैं आपको एक ऐसा ही तरीका/Trick बताने जा रहा हूँ । जिसकी मदद से आप अपने व्हाट्सप्प चैट्स बड़े ही आसानी से (hide/छुपा) सकते है। Whatapp Chat Hide करने का यह सबसे आसान और Legal तरीका है जिसकी मदद से आप Whatsapp Chat को Hide कर सकते हैं ।
दोस्तों आजकल Whatsapp का इस्तेमाल हर कोई करता है । लेकिन कई लोग है जो की whatsapp के fetures के बारे नहीं जानते । और इनमेसे कई लोग है जो Whatsapp Chat Hide Kaise Kare के कई Feature के बारे में नहीं जानते हैं । जिसके द्वारा आप whatsapp पर अपनी किसी भी Personal या Group chat को Hide कर सकते है। यदि आप भी किसी का या अपने Bf या Gf का Chat (Hide /छिपाना) चाहते हैं तो ये Whatsapp Trick आपके काम आ सकती है ।
तो दोस्तों आज हम इस post जानने वाले हैं कि Whatsapp Chat को Hide कैसे करें ?
इससे पहले हम इस Whatsapp Chat Hide Feature के बारे में जान लेते है ।
Whatsapp Chat Hide Feature :
इस Whatsapp Feature का नाम है - ( Archive Chats ). Whatsapp के इस feature की मदद से आप Whatsapp के किसी भी Chat को Hide कर सकते हैं । कोई भी secret chat जिसे आप दिखाना नहीं चाहते इस feature की सहायता से आसानी से Hide कर सकते हैं ।
Whatsapp Chat को Hide कैसे करें ( How To Hide Whatsapp Chat )
Whatsapp Chat Hide करना बहुत ही आसान है । Whatsapp Chat को Hide करने के लिए नीचे दिए गए Steps को Follow करें । जिन्हे फ़ॉलो करके आप अपने व्हाट्सप्प के मेसेजेस hide (छुपा) सकते है ।
- सबसे पहले अपने फ़ोन में Whatsapp Open करें ।
- अब आप जिस भी Chat को Hide करना चाहते हैं उसे Long Press करें यानी कुछ देर तक दबाएं रखें ।
- अब आपको ऊपर की तरफ Archive का Option दिखाई देगा जैसा की नीचे Image में दिखाया गया है इस पर Click कर दें ।
- अब आपका Chat Hide हो चुका है ।
Chat को Unhide कैसे करें ( How To Unhide Whatsapp Chat )
अब Chat को वापस Unhide करने के लिए नीचे दी गई Steps को follow करें -
- सबसे पहले अपना Whatsapp Open करें ।
- अब Whatsapp Chat Screen पर Archived Chats ऑप्शन मिलेगा ।
- यहाँ पर आपको Archived Chats का Option दिखाई देगा इस पर Click करें ।
- अब जिस Chat को Unhide करना है उसे Long Press करें और Unarchive के Option पर Click करें
5. तो अब आपका Whatsapp Chat Unhide हो जायेगा ।