WhatsApp Tips and Tricks 2021, WhatsApp में Dark Mode कैसे ऑन करे


WhatsApp में Dark Mode कैसे ऑन करे 

How to Enable Whatsapp Dark Mode Android

तो हेल्लो दोस्तों आज हम इस पोस्ट में जानने वाले की अपने व्हाट्सप्प में dark mode कैसे ऑन किया जाता है। 


जब हम WhatsApp रात में यूज करते हैं तो हमारी आंखों में उसकी लाइट बहुत ज्यादा पड़ती है। जिसकी वजह से हमरी आखों में प्रॉब्लम होती है। जिसके लिए WhatsApp ने अपने फीचर में Dark Mode का ऑप्शन दिया है। जिससे हम Dark Mode On करके रात में आसानी से व्हाट्सएप का उपयोग कर सकते है। इस फीचर के यह फायदे हैं कि हमारे आंखों में ज्यादा ही नहीं पड़ती और आसानी से हम उसका उपयोग कर पाते हैं। 


तो चलिए दोस्तों हम जानते हे कि WhatsApp Dark Mode को कैसे ऑन किया जाता है। how to enable whatsapp dark mode android 


अपने WhatsApp में Dark Mode ऑन करने के लिए आपको कुछ steps फॉलो करना है :



WhatsApp में Dark Mode कैसे ऑन करे  :


1. अपने WhatsApp में  डार्क  मोड ऑन करने के लिए सबसे पहले आपको अपना व्हाट्सप्प ओपन करना है। उसके बाद आपको अपने व्हाट्सप्प में ऊपर की तरफ 3 डॉट का ऑप्शन दिखाई देगा। उस पर क्लिक करना है। 


2. जैसे ही आप अपने WhatsApp में 3 डॉट के ऑप्शन पर क्लिक करते है तो आपके सामने चार ऑप्शन दिखाई देंगे। आपको उसमें setting  के ऑप्शन पर क्लिक करना है। 


3. जैसे ही आप अपने व्हाट्सप्प की सेटिंग पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने 4 ऑप्शन आएंगे। आपको Chats के ऑप्शन पर क्लिक करना है। 


4. जैसे ही आप chat की ऑप्शन पर क्लिक करते है तो आपके सामने ऑप्शन आएगा आपको उसमें क्लिक करना है तो आपके सामने 4 अपसन आएंगे। आपको Dark Mode की ऑप्शन पर क्लिक करना है। जैसे ही आप Dark Mode की ऑप्शन पर क्लिक करते है तो WhatsApp में  Dark Mode On हो जायेगा। 







Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.