ESHRAM CARD KHUD KAISE BANAYE
ई श्रम धारको को सरकार ₹500 प्रति माह की दर से दे रही है | अब आपकी ई श्रम कार्ड खुद से भी बना सकते हैं | E-shram card khud kaise banaye यह जानने के लिए आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें | मैं आपको आज बताने वाला हूं , कि श्रम कार्ड बनवा कर आप सरकार के द्वारा ₹500 प्रतिमाह दिए जाने की जो घोषणा हुई है | उसका कैसे लाभ उठा सकते हैं | जब से सरकार ने ₹500 प्रतिमा श्रम कार्ड धारकों को देने का ऐलान किया है | तब से ही श्रम कार्ड बनाने वाले व्यक्तियों की संख्या बढ़ गई है | जिससे कि श्रम पोर्टल पर भारी ट्रैफिक आ जाता है | जिससे श्रम कार्ड बनाने में बहुत सी प्रॉब्लम्स देखने में आ रही है |
ESHRAM CARD REGISTRATION THROUGH CSC CENTER
अभी तक की eshram card आप सीएससी के माध्यम से बनवा सकते थे ! सरकार ने कॉमन सर्विस सेंटर संचालकों को eshram card बनाने का कार्य दिया था ! लेकिन eshram portal पर अधिक ट्रैफिक आने के कारण ! यह काम आप अब खुद से भी कर सकते हैं ! सरकार ने ही श्रम कार्ड खुद से बनाने का ऑप्शन चालू कर दिया है ! यदि आपके आधार में मोबाइल रजिस्टर्ड है , तो आप खुद से ही श्रम कार्ड बना सकते हैं ! आप के पास कोई भी फिंगरप्रिंट डिवाइस है , तब भी आप ही श्रम कार्ड बहुत ही आसानी से बना सकते हैं ! आज मैं आपको बताऊंगा eshram card khud kaise banaye !
ESHRAM KE BARE ME / ई श्रम कार्ड के बारे में संपूर्ण जानकारी
भारत सरकार के द्वारा असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों को ई श्रम कार्ड बनाया जा रहा है ! इसे सरकार के पास असंगठित क्षेत्र में जितने भी कामगार होंगे , उनका सही डाटा पहुंच जाएगा ! किसी भी प्रकार की योजना को सरकार को श्रम को तक पहुंचाना है तो आसानी से पहुंचा पाएंगे ! श्रम कार्ड रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको श्रमिक पोर्टल से आवेदन करना होता है ! उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही में यह घोषणा की है ! कि लेबर कार्ड हुआ ई श्रम कार्ड धारकों को ₹500 प्रतिमा का भरण-पोषण भत्ता दिया जाएगा ! यदि आप एक मजदूर हैं, और श्रमिक का कार्य करते हैं तो आप ही श्रम कार्ड अवश्य बनवा लें !
ESHRAM CARD KHUD KAISE BANAYE DACUMENTS / ई श्रम कार्ड दस्तावेज
- ई श्रम कार्ड बनवाने के लिए आपके पास निम्न दस्तावेज होना आवश्यक है
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- बैंक पासबुक प्रमुख दस्तावेज है
- यदि आप एजुकेटेड है तो आपके लिए एजुकेशनल सर्टिफिकेट भी दे सकते हैं
- छोटे और सीमांत किसान
- एकृषि मजदूरों
- शेयर प्रॉपर
- मछुआरों
- पशुपालन में लगे लोग
- बीड़ी बनाने वाले लोग
- लेबलिंग और पैकेजिंग
- भवन और निर्माण श्रमिक
- चमड़े के कार्य
- बुनकरों
- बढ़ई
- नमक का कार्य
- ईट बट्टू और पत्थर की खदानों में काम करने वाले मजदूर
- आरा मिलों में काम करने वाले मजदूर इत्यादि !
- CSC UAN Labour CARD बनवाने की पात्रता ?
- NDUW के तहत पंजीकरण के लिए नमक को निम्न पात्रता होनी चाहिए
- 16 से 59 वर्ष आयु !
- आयकर दाता नहीं होना चाहिए !
- ईपीएफओ और ईएसआईसी का सदस्य नहीं होना चाहिए !
- असंगठित श्रमिक सरियों में काम करना चाहिए !
- अब Self Registration for eshram card के ऑप्शन पर क्लिक करें
- हम आपको मोबाइल नंबर और कैप्चर डालकर send otp पर क्लिक करना है
- अब आप अपना आधार कार्ड नंबर डाल दे
- ऑथेंटिकेशन के लिए अब आप Fingerprint / IRIS / OTP सेलेक्ट कर ले
- बारी बारी से अपनी सभी जानकारी भर दें !
- आपकी व्यक्तिगत जानकारी आपके आधार से ले ली जाएगी !
- आपको अपने बैंक की डिटेल आदि भरनी होगी !
- जिसे भरकर आप सबमिट कर दें !
- अब आपका आश्रम कार्ड जनरेट कर दिया जाएगा !