How to Hide Messages in Whatsapp, अपनी Whatsapp Chat को Hide कैसे करे ?

How to Hide Messages in Whatsapp 


अपनी Whatsapp Chat को Hide कैसे करे  



तो दोस्तों WhatsApp आजकल बहुत ज्यादा पॉपुलर हो गया है। क्योंकि यह एक बहुत ही interesting और useful Messenger ऍप है।   जिसे हर कोई पसंद करता है।आप भी WhatsApp जरुर use करते होंगे। तो आज हम इस पोस्ट में whatsapp के tips and tricks बारे में जानने वाले है। 


तो हेल्लो दोस्तों अगर आप रोजाना whatsapp पर कई लोगे के साथ चाट करते है। जिनमे से कुछ लोग ऐसे हे जिनकी चाट को किसी को दिखाना नहीं चाहते किसी को पता न चले आप किसके साथ चाट कर रहे है। तो इस पोस्ट में में आपको ऐसा ही तरीका बताने जा रहा हु। जिसके द्वारा आप whatsapp पर अपनी किसी भी personal या group chat को hide कर सकते है।


तो अगर आप भी व्हाट्सप्प पर अपने किसी दोस्त या अपनी Girlfriend/boyfriend या अन्य किसी person से प्राइवेट chat करना चाहते है तो ये Trick आपके बहुत काम आने वाली है, क्यूंकि इस Trick का इस्तेमाल से आप whatsapp पर अपनी किसी भी chat को hide कर सकते है (छिपा सकते है)। जिससे उस chat को आपके अलावा और कोई भी नही देख पायेगा।


तो अगर आप भी इस trick का इस्तेमाल करना चाहते है और इसके बारे में जानना है तो इस पोस्ट को लास्ट तक जरुर पढ़े।




अपनी Whatsapp Chat को Hide कैसे करे :

अपनी personal या group chat को hide करने के लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है बस कुछ simple से steps है, जिन्हे फ़ॉलो करके आप अपने व्हाट्सप्प के मेसेजेस hide (छुपा) सकते है। बस उन्ह steps फ़ॉलो करना है।


1. सबसे पहले अपने मोबाइल में WhatsApp को open करें।


2. अब Chats में आपको जिस किसी friend या group chat को hide करना है, उस पर Long press करें।


3. अब वो Chat mark हो जाएगी। 


4. अब आपको ऊपर की तरफ Archive का ऑप्शन मिलेगा। Archive के icon पर क्लिक करना है। ये icon आपको ऊपर मिल जायेगा। (नीचे इमेज में देख )


5. अब Archive के icon पर क्लिक करने के बाद आपकी वो चैट WhatsApp से hide (गायब) हो जाएगी।


तो अगर आप उस चाट को देखना चाहें या वापस Unhide करना चाहे, तो आपको Chats में सबसे नीचे जाना है। और वहां पर आपको Archived Chats मैं आपकी सभी hide की गई chats मिल जाएंगी।



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.