Google
Drive कैसे यूज़ करे?
गूगल ड्राइव गूगल का एक
अपना एप्लीकेशन है। जो के सभी android स्मार्ट फ़ोन में पहले से ही इनस्टॉल होता लेकिन काफी काम लोग होते जो इसका
इस्तेमाल करना जानते है। गूगल ड्राइव एक क्लाउड आप्लिकेशन है। इसका मतलब ये है की
इस आप्लिकेशन से आप अपने डाक्यूमेंट्स को स्कैन करके अपलोड कर सकते है। और दुनिया
के किसी भी कोने से उसको एक्सेस कर सकते है।
आज कल इंटरनेट के ज़माने
में सभी अपना personal डाटा जैसे फोटो ,
वीडियो , डाक्यूमेंट्स आदि का इंटरनेट पर स्टोर करना चाहते है। जिसके
की जब चाहे, तब डाउनलोड और शेयर कर
सके। ऐसे में अपना personal डाटा इंटरनेट में
स्टोर करने के लिए Google Drive एक सबसे अच्छा
एप्लीकेशन है। जिसका इस्तेमा करके अपना personal
डाटा Google Drive में स्टोर कर सकते है। आज हम जानेंगे की गूगल ड्राइव क्या
है। और गूगल ड्राइव को कैसे यूज़ करे।
गूगल ड्राइव क्या है। What is
Google Drive ?
गूगल ड्राइव , गूगल का एक आप्लिकेशन है। इसे 2012 को शुरू किया गया था। Google
Drive cloud based online फाइल storege
service है। इस आप्लिकेशन की मदद से अपने personal डाटा को store
और access कर सकते है। गूगल ड्राइव इस्तेमाल आप स्मार्ट फ़ोन और
कंप्यूटर में कर सकते है। गूगल ड्राइव में
आपको 15 GB तक का free storage मिलता है। जो एक नॉर्मल यूज़र्स के लिए काफी है।
Google Drive Features
1.
इसकी मदद से आप
अपना personal डाटा और फाइल को
इंटरनेट पर स्टोर कर कस्ते है।
2.
और जब चाहे
डाउनलोड कर सकते है।
3.
और उसे नाम और
सामग्री द्व्रारा फाइल को खोज सकते है।
4.
आसानी से आप फाइल
को किसी भी के साथ शेयर कर सकते है।
5.
आपको इस
आप्लिकेशन में 15 GB तक का स्टोरेज
मिलता है
Google
Drive को कैसे यूज़ करे।
गूगल ड्राइव को यूज़ करने
के लिए आप के पास एक गूगल का आकउंट होना चाहिए। बिना गूगल अकाउंट के आप इसे यूज़
नहीं कर सकते।
आप गूगल अकाउंट से इसे
बड़े ही आसानी से इस्तेमाल कर सकते है।
अगर गूगल ड्राइव आपके फ़ोन
में पहले से इनस्टॉल नहीं है तो आप इसे गूगल प्ले स्टोर से इनस्टॉल कर सकते। और इस
इस्तेमाल कर सकते है।