Onlinr Pan card कैसे बनाये?, Pan card बनाने का पुरा process.


Onlinr Pan card कैसे बनाये?

Online pan card अप्लाई करने के लिये आपको अपने मोबाईल या कंप्युटर से income tax department कि ऑफिशियल वेबसाईट पर जाना होगा. 

                 



यहा आपको दो ऑपशन मिलेंगे एक Get New Pan और दुसरा Check statuts/download pan.

आपको एक नया pan card बनवाने के लिये Get new pan पर क्लिक किजिये.(उपर चित्र देखिये)

 

Get New Pan पर क्लिक करते हि एक नया पेज ओपेन होगा. यहा पर आपको अपना आधार कार्ड number और कैप्चा कोड डाल कर निचे दिया गया एक छोटा बॉक्स जिस के सामने I confirm that लिखा है उस पर क्लिक करके टिक मार्क कर देना है.

 


टिक मार्क करने के बाद Generate aadhaar otp पर क्लिक करे.(उपर चित्र देखिये)

Generate aadhaar otp पर क्लिक करते हि एक पेज ओपेन होगा. यहा आपको आपके आधार कार्ड मे रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उस ओटीपी को डालने के बाद नीचे validate aadhar otp and continue के उपर क्लिक करना है.(निचे चित्र देखिये)


validate aadhar otp and continue के उपर क्लिक करने के बाद और एक पेज ओपेन होग उस पेज पर आपकी आधार कार्ड Details आ जायेगी. उसके बाद उसके नीचे I accept that लिखा होगा जिसके सामने एक छोटा बॉक्स होगा उस पर क्लिक करके टिक मार्क कर देना. और उसके नीचे submit pan request के उपर क्लिक करे.


submit pan request पर क्लिक करते हि आप एक पेज पर आ जायेंगे और आपका पेन कार्ड कि request जमा हो जायेगि.और आपको एक acknowledgement number मिल जायेगा.

 

Pan Card Status Check Kaise Kare :


पेन कार्ड Status Check करने के लिये आपको income tax department के होम पेज पर आ जना है. उसके बाद Check Status/Download Pan कि ओप्शन पर क्लिक करे. इसके बाद एक पेज ओपेन होगा उस पर आपको आपका आधार कार्ड नंबर और कैप्चा कोड डालकर Submit पर क्लिक कर देना है उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक Otp आयेगा Otp डालकर Submit कर देना है.


आपको एक Download का ओप्शन आयेगा. Download  ओप्शन पर क्लिक करके Download कर लिजिये. आपका पेन कार्ड Pdf Formate मे Download हो जायेगा. यह पेन कार्ड Pdf Password protected होगा. आपकी जो Date of birth है ओ हि इसका Password रहेगा.



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.