Whatsapp Disappearing Messages क्या है ? किस काम आता है ? पूरी जानकारी
0Online JankariMarch 25, 2021
Whatsapp Disappearing Messages क्या है ? पूरी जानकारी
दोस्तों आज में आपको व्हाट्सप्प के Disappearing Messages फीचर के बारे में बताने वाला हु। दोस्तों व्हाट्सएप समय-समय पर नए नए अपडेट लाता रहता है। जैसे की व्हाट्सप्प हर बार नए नए फीचर्स लाता रहता है। हाल ही में व्हाट्सप्प ऐप में नए नए फीचर्स ऐड हुए है। जिनके बारे में आपका जानना जरूरी हो जाता है। तो व्हाट्सप्प का ऐसे ही एक फीचर के बारे में बताने वाला हु। जिसका नाम Whatsapp Disappearing मेस्सगेस
Whatsapp Disappearing Messages :
दोस्तों जब Whatsapp में कोई नया फीचर आता है, तो उस फीचर्स को सबसे पहले उसे Beta Users द्वारा टेस्ट किया जाता है। व्हाट्सएप समय-समय पर नए नए अपडेट और फीचर्स लाता रहता है। जिनके बारे में हमारा जानना जरूरी हो जाता है।
ऐसा ही एक बड़ा अपडेट व्हाट्सप्प पर हुआ है। Whatsapp के इस नए फीचर का नाम disappearing messages है।
आज में आपको इसी whatsapp के disappearing messages feature के बारे में पूरी जानकारी देने वाला हु। सबसे पहले हम इसके यूज़ के बारे में जान लेते है।
Whatsapp Disappearing Messages क्या है ? :
यह व्हाट्सएप्प का एक नया फीचर है, यह फीचर बड़ा ही काम का है। इस फीचर के इस्तेमाल के बाद अब व्हाट्सएप्प पर आप जो भी चैट करेंगे वो 7 दिन के बाद automatic ही व्हाट्सएप्प से डिलीट हो जाएगी। व्हाट्सएप्प का यह फीचर बहुत ही useful है। जिसकी वजह से आपके मोबाइल का स्टोरेज सेफ रहेगा।
अगर आप व्हाट्सएप्प पर अपने किसी दोस्त की चैट में इस सेटिंग को ऑन कर देते है, तो उसके आप उससे जो भी चैट करेंगे वो आपके मोबाइल से आटोमेटिक डिलीट हो जाएगी।
Whatsapp Disappearing Messages Feature :
अगर व्हाट्सएप पर कोई यूजर आपको मैसेज करता है। और उन मेसेजेस को आप सेव करना नहीं चाहते है। तो फिर आप इस Disappearing मैसेज फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं। जिससे आप किसी से व्हाट्सप्प पर कोई भी बातचीत करते है तो ओ सात दिनों बाद ऑटोमेटिक डिलीट हो जाएगी।
आप इस फीचर उन लोगों के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं जिनसे आप काफी ज्यादा व्हाट्सएप पर बात करते हैं और आपको लगता है उन फालतू की चीज़ो का Store होना जरूरी नहीं।
A.)सबसे पहले अपना whatsApp चैट को ओपन करें।
B.)और उस पर्सन के चैट के Name पर टैप करें।
C.)यहां Disappearing message ऑप्शन दिया गया है, यह अभी ऑफ है इसे ऑन कर दें।
D.)यह फीचर ऑन करते ही उस पर्सन को भी इस बात की जानकारी मिल जाएगी कि आपने यह फीचर On कर दिया है।