How to show offline in whatsapp when i am online
Whatsapp पर Online होते हुए भी Offline कैसे दिखे।
दोस्तों जैसा की आज कल लगभग सभी व्हाट्सप्प का इस्तेमाल करते है। हम सब जानते हैं की Whatsapp का उपयोग लोगों की जिंदगी में कितना महत्वपूर्ण हैं। और व्हाट्सप्प भी अपने ऍप में नए-नए फीचर लाता रहता हैं। लेकिन क्या आपको पता हैं Whatsapp पर Online होते हुए भी Offline कैसे दिखा जाता है।
दोस्तों अगर आप Offline रहकर Whatsapp चलाना चाहते हैं तो इसके लिए एक Trick हैं। जिसमे आप किसी से भी Chat करें लेकिन उसे आप Offline दिखाई देंगे। तो इसके लिए आपको में इस पोस्ट में सबसे आसान तरीका बताने वाला हूँ। जिसका इस्तेमाल आप Online Status Hide करने के लिए भी कर सकते हैं। तो चलिए Whatsapp में Online कैसे ना दिखे जान लेते हैं।
Whatsapp पर Online होते हुए भी Offline कैसे दिखें? :
1. इसके लिए आपको सबसे पहले आपके मोबाइल में एक Application install करना पड़ेगा। गूगल प्लेस्टोर से Direct Chat नाम की Application अपने मोबाइल में इनस्टॉल करें।
2. अब उस ऍप को अपने मोबाइल में ओपन करें। यहाँ आपसे तीन परमिशन मांगेंगा इन्हें Allow कर दें। और Get Started पर क्लिक करें।
3. उसके बाद आपको Apps के कुछ Pop-up दिखाई देंगे। इन्हें Next पर क्लिक करें। इसके बाद राइट के निशान पर क्लिक करें।
4. इसके बाद ऍप ओपन हो जायेगा। इसमें Applicationas के ऑप्शन पर क्लिक करें। और इसमें Whatsapp को इनेबल करें।
5. अब आपके नंबर पर किसी का मैसेज आएगा तो आपकी स्क्रीन पर एक Pop-up दिखाई देगा। इस पर क्लिक करके आप उसका Reply कर सकते हैं। इससे आप उसे ऑनलाइन नहीं दिखाई देंगे।