whatsapp backup kaise le ? whatsapp का backup कैसे लिया जाता है ?
तो दोस्तों आज हम जानेंगे की whatsapp का backup कैसे लिया जाता है।
Whatsapp Backup के फायदे :
1 ) व्हाट्सप्प बैकअप करने का सबसे बड़ा यह फायदा है की अगर आपका मोबाइल कभी फैक्ट्री रिसेट हो जाता
है या फिर आपका व्हाट्सप्प डिलीट हो जाता है तो आप अपना व्हाट्सप्प बैकअप कर सकते है।
2 ) इसमें आप अपने साडी पुराणी चैट वापस ले सकते है। साथ ही फोटोज वीडियोस भी ला सकते है।
3 )अपने व्हाट्सप्प का डाटा को कही पर कभी भी वापस रिस्टोर कर सकते है।
whatsapp का backup कैसे लिया जाता है :
व्हाट्सप्प बैकअप लेने का तरीका बड़ा ही आसान है बैकअप लेने के लिए आपको अपने मौजूद gmail id की
जरुरत पड़ेगी। यह बैकअप आपकी गूगल ड्राइंग में जाएगा और आपकी ईमेल आईडी में सेव हो जाएगा।
1) सबसले पहले व्हाट्सप्प बैकअप लेने के लिए आपको अपने मोबाइल में व्हाट्सअप को ओपन कर लेना है।
2) व्हाट्सप्प ओपन होने के बाद आपको ऊपर की तरफ 3 डॉट मेनू का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक कर देना
है। और सेटिंग के ऑप्शन में जाना है।
3) सेटिंग का ऑप्शन ओपन होने पर आपको Chat का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करना है।
4) Chat ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आप next पेज पर पहुंच जाओगे और आपको Chat Backup का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक कर देना है।
5) उस पर क्लिक करने के बाद ही आपके सामने whatsapp backup का पेज ओपन हो जाएगा उसमे आपको अपने कुछ सेटिंग करनी है। जैसे ऑप्शन में आपको अपने बैकअप का टाइम सेट करना है, और आपको जिस तरह अपना व्हाट्सप्प बैकअप चाहिए वैसे आपको ऑप्शन चूसे करना है और गूगल अकाउंट पर क्लिक करके आपको अपनी जीमेल आईडी सेलेक्ट करनी है जिसमे आप बैकअप लेना चाहते है।
6) उसके बाद आपको Backup का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करना है। क्लिक करते ही बैकअप प्रोसेस
शुरू हो जाएगा।