Pan Card Kaise Magaye.? पैन कार्ड रीप्रिंट कैसे कराये।
आज इस ब्लॉग में मैं आपको बताऊंगा की पैन कार्ड की फिजिकल कॉपी कैसे मगवाई जाती है।
अगर आपने आधार कार्ड के जरिए पैन कार्ड बनवाया है।और आपको डिजिटल पैन कार्ड की कॉपी मिल गई
है और फिजिकल पैनकार्ड मगवाना चाहते है तो इस जानकारी को ध्यान से पढ़े।
सबसे पहले आपको NSDL की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
जैसे ही आप NSDL की ऑफिसियल वेबसाइट पर आ जायेंगे आपको आपकी पैन कार्ड रिलेटेड इनफार्मेशन
भरना पड़ेगा जैसे की आपका पैन कार्ड नंबर, आधार कार्ड नंबर, date of birth उसके बाद कॅप्टचा दाल
कर सबमिट कर देना है।
उसके बाद आपके सामने आपकी फुल इनफार्मेशन आ जाएगी। आपको वही निचे की ओर कुछ ऑप्शन
मिलेंगे आपको मोबाइल की ऑप्टिन पर क्लिक कर देना है उसके बाद Generate OTP पर क्लिक करना
है।
इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक Otp भेजा जायेगा आपको उस Otp डाल कर सबमिट कर
देना है इसके बाद आपको पेमेंट करना है। जिसके लिए आप Paytm भी यूज़ कर सकते है।
आपको 50rs का पेमेंट करना है। पेमेंट होने के बाद आपको पेमेंट रेसेप्ट मिल जाएगी। उसके बाद आपको आपका पैन
कार्ड 15 से 30 दिनों के अंदर आपका पैन कार्ड बाय पोस्ट आपके अड्रेस पर पहोच जायेगा।